राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा आवेदन, बगही पंचायत के मुखिया को हटाने की कि मांग


BAGAHA : रामनगर प्रखंड के बगही पंचायत के मुखिया को हटाने की मांग जोरों पर शुरु,राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा आवेदन 

चम्पारण टाइम्स,प चम्पारण बगहा से  ब्यूरो रिपोर्ट :-

प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर प्रखंड के बगही सखुआनी पंचायत निवासी नर्मदा डोम ने राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत के मुखिया को हटाने के लिए आवेदन किया है। राज्य निर्वाचन आयोग को भेजें गए आवेदन पत्र में नर्मदा डोम ने लिखा है कि पंचायत के मुखिया धीरज कुमार देवनाथ एसटी/एससी का लाभ लेकर पंचायत के मुखिया बने हैं। जबकि उनकी जाति तांती,तत्वा को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 15 जुलाई 24 को बाहर निकाल दिया गया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेशित किया है कि जो लोग भी इस जाति का प्रमाण पत्र लगाकर लाभ ले रहे हैं उन्हें तुरंत पद से हताया जाए। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजें गए आवेदन पत्र में कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश में तांती ततवा जाति अनुसुचित जाति से वापस करते हुए यह आदेश दिया गया है कि तांती जाति के सभी कर्मी, पदाधिकारी या जिन्होंने अन्य पदों पर लाभ ले रहे हैं, तुरंत पद से हटा जाये। राज्य निर्वाचन आयोग पटना को दिये गये आवेदन पत्र में नर्मदा डोम ने सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करते हुए अभिलंब बगही पंचायत के मुखिया धीरज कुमार देवनाथ को पद से हटाने की मांग राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना से की है!

Comments

Popular posts from this blog

Rupauli by-election Result: 'जब तक मैं जीवित...', रुपौली उपचुनाव में जीत के बाद निर्दलीय कैंडिडेट की आई पहली प्रतिक्रिया

कहिए तो पैर छू लूं राजनीति में बने रहने के लिए इतना गिरना ठीक नहीं - राष्ट्रीय युवा शक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गुलाब अंसारी

वक्फ बोर्ड काले क़ानून मामले में केंद्र सरकार को मुहतोड़ जवाब दिया मोहम्मद दानिश परवेज़