बगहा में पर्यावरण प्रेमी पेड़ को बांधी राखी


बगहा। पर्यावरण प्रेमी ने पेडों को रक्षा बांधकर रक्षाबंधन कर पर्व मनाया। भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन पर्व को पूरी हर्षोल्लास के साथ पेड़ के संग मनाया गया। शहर के समीप

 विकास वैभव चौराहा: सेमारकोल बगहा दो में
मनाया गया। जिसमें स्थानीय ग्रामीण बहने एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ हिस्सा लेकर पूरी आस्था के साथ पेड़ को राखी बांध उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। ग्रामीण समेत अन्य लोगो को
भी ग्लोबल वार्मिंग से बचाव को लेकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की अपील किया ताकि पर्यावरण सुरक्षित रखा जा सके और मानव के साथ जीव जंतुओं को स्वच्छ वातावरण में विचरण करने एवं स्वस्थ रहने के लिए उन्हें शुद्ध वातावरण के साथ जीवन मिल सके 
स्वच्छ वातावरण के लिए पेड़ लगाना बेहद जरूरी है।

Comments

Popular posts from this blog

Rupauli by-election Result: 'जब तक मैं जीवित...', रुपौली उपचुनाव में जीत के बाद निर्दलीय कैंडिडेट की आई पहली प्रतिक्रिया

कहिए तो पैर छू लूं राजनीति में बने रहने के लिए इतना गिरना ठीक नहीं - राष्ट्रीय युवा शक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गुलाब अंसारी

वक्फ बोर्ड काले क़ानून मामले में केंद्र सरकार को मुहतोड़ जवाब दिया मोहम्मद दानिश परवेज़